फैशन 2 में प्रियंका की बजाय दीपिका!
मधुर भंडारकर लगातार असफल फिल्म बना रहे हैं। नया कुछ सूझ नहीं रहा है इसलिए बॉलीवुड की भेड़चाल में शामिल होकर वे भी अपनी पुरानी सफल फिल्म का सीक्वल बनाकर किसी तरह चर्चा में बना रहना चाहते हैं। ‘फैशन’ नामक फिल्म बनाकर मधुर ने प्रशंसा बटोरी थी। इस फिल्म में उन्होंने फैशन जगत की चकाचौंध रोशनी में छिपे अंधेरे सच को दिखाया था। ‘फैशन’ बनाने के बावजूद मधुर को लगता है कि अभी भी उनके पास कहने को कुछ बाकी है, इसलिए वे फैशन 2 बनाने जा रहे हैं। फैशन में प्रियंका चोपड़ा ने लाजवाब अभिनय कर कई पुरस्कार जीते थे, लेकिन फैशन 2 में शायद वे नजर नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक मधुर ने प्रियंका को रोल ऑफर तो किया है, लेकिन प्रियंका रूचि नहीं ले रही हैं। दूसरी ओर मधुर से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि मधुर इस समय लोकप्रियता के रथ पर सवार दीपिका को लेकर ‘फैशन 2’ बनाना चाहते हैं, ताकि यह फिल्म ‘फैशन’ से अलग लगे। उनका इरादा दीपिका को लेकर ही फिल्म बनाने का है।