फिल्म प्रमोट करना उबाऊ काम: अजय देवगन
अजय देवगन ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना सबसे ज्यादा बोरिंग काम लगता है। उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म को प्रमोट करना सबसे उबाऊ लगता है क्योंकि, प्रमोशन कार्यक्रमों में एक ही सवाल का जवाब कई बार देना पड़ता है। एक टेलीविजन शो के दौरान अजय ने फिल्ममेकर प्रकाश झा से अपनी दोस्ती के बारे में भी खुलकर बात की। अजय मानते हैं कि प्रकाश ही उनकी फिल्मों की सफलता का कारण हैं। गौरतलब है कि अजय और प्रकाश, गंगाजल, अपहरण, राजनीति, आरक्षण, चक्रव्यूह और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।