फारुख शेख से मिली चश्मे बद्दूर की टीम
चश्मे बद्दूर की टीम के साथ अनोखा संयोग घटा और उन्हें अचानक 1981 में रिलीज हुई चश्मे बद्दूर के हीरो फारूख शेख से मिलने का अवसर मिल गया। डेविड धवन, अली जफर, सिद्धार्थ-द्वियेंदु और तापसी मुंबई स्थित होटल में बैठ कॉफी पी रहे थे। साथ में वे फिल्म के म्युजिक लांच की रणनीति तय कर रहे थे। सब कुछ तय होने के बाद जब वे होटल से बाहर निकलने वाले थे, तभी अचानक उन्हें सामने से फारुख शेख आते हुए दिखाई दिए। डेविड और फारुख अच्छे दोस्त हैं। डेविड ने अपनी टीम का परिचय फारूख से करवाया। फारुख उनसे मिलकर बड़े खुश हुए और उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। अली ने उन्हें बताया कि वे फारुख वाला रोल अदा कर रहे हैं तो फारुख ने उनसे देर तक बात की। नई चश्मे बद्दूर की टीम का का मानना है कि फारुख की शुभकामनाएं मिलने के बाद उनकी फिल्म की सफलता की संभावनाएं बढ़ गई हैं।