प्रियंका – कंगना में होर्डिंग्स को लेकर तनातनी
बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानावत को लेकर इन दिनों कई अफवाहें सुनने में आ रही हैं। इन अफवाहों का कारण शूटआउट वडाला में निर्माताओं द्वारा कंगना से ज्यादा प्रियंका को प्रमोट करना माना जा रहा है।
प्रियंका और कंगना के बीच मतभेदों को लेकर अफवाहों का दौर चल निकला है। कंगना इन दिनों अपनी नई फिल्म के निर्माताओं से खासी नाराज चल रही हैं। इस नाराजगी की वजह फिल्म के होर्डिंग्स में कंगना की जगह प्रियंका की तस्वीर होना है। कंगना का कहना है कि जहां उन्होंने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है वहीं प्रियंका ने फिल्म के लिए केवल एक आइटम नंबर किया है। इसके बावजूद फिल्म के होर्डिंग्स में कंगना की बजाए प्रियंका को प्रमोट किया जा रहा है।