प्रियंका और शाहिद की बढ़ती नजदीकियाँ!
जब से शाहिद कपूर का का अलगाव करीना से हुआ है, वे हर लड़की में करीना को ढूँढने की कोशिश करते फिर रहे हैं। पहले विद्या बालन को उन्होंने प्रेम विद्या सिखाने की कोशिश की, फिर सानिया मिर्जा के रैकेट में उलझे। दोनों से जब बात नहीं बनी तो फिर अकेले हो गए। करीना के पहले उनका नाम अमृता राव से जोड़ा गया था। ‘लव स्टोरी 2050’ प्रदर्शित होने के पहले प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा के रिश्ते कुछ और थे और फिल्म प्रदर्शित होने के बाद कुछ और। फिल्म पिटते ही रिश्ते के भी टूटने की खबर आई है। बॉलीवुड में प्यार भी फिल्म के चलने या न चलने पर टिकता है।शाहिद और प्रियंका ‘कमीने’ फिल्म की शूटिंग साथ में कर रहे हैं। इसका निर्देशन कर रहे हैं विशाल भारद्वाज। सुनने में आया है कि शूटिंग के साथ-साथ दोनों की दोस्ती बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए हैं। यह साथ कितना लंबा चलता है, इसके लिए इंतजार करना होगा।