पायल रोहतगी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी प्रशंसक है और कुछ दिनों पहले उन्हें ‘कजरारे-कजरारे’ जैसे गाने पर परफॉर्म करने का अवसर मिला। यह गीत ‘दिल कबड्डी’ के लिए फिल्माया गया।
पायल का डांस, कास्ट्यूम, मेकअप और बालों का स्टाइल बिलकुल उसी तरह का था, जैसा ‘बंटी और बबली’ फिल्म में ऐश्वर्या का था। इस फिल्म में पायल योगा इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभा रही हैं और शादी के बाद इरफान खान से उनका अफेयर चल रहा है।
अपने रोमांस को चटपटा बनाने के लिए वे एक खेल खेलते हैं, जिसमें तरह-तरह के रोल खेलने का नाटक वे करते हैं। कजरारे भी इसी का ही हिस्सा है। पायल को उम्मीद है कि उनके प्रशंसकों को यह गाना अच्छा लगेगा।