नौसेना के लिए ‘कैप्टन फिलिप्स’ का स्पेशल शो
मुंबई। भारतीय नौसेना के लिए आयोजित टॉम हैंक स्टारर 'कैप्टन फिलिप्स' के स्पेशल स्क्रिनिंग शो में वेस्टर्न नेवल कमांड के वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने भी जवानों के साथ फिल्म का आनंद उठाया। कोलंबिया पिक्चर्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कैप्टन फिलिप्स’ में दो बार के ऑस्कर विजेता, अभिनेता टॉम हैंक्स कैप्टन रिचर्ड फिलिप्स के किरदार में नजर आएंगे।यह फिल्म सोमालियन समुद्री लुटेरों द्वारा 200 सालों में पहली बार, अमेरिकन कार्गो जहाज ‘एमवी मार्स्क अलाबामा’ के अपहरण की सच्ची कहानी पर आधारित है।