धर्मा प्रोडक्शन को तीन करोड़ रु. का फटका!
धर्मा प्रोडक्शन को ‘दोस्ताना’ प्रदर्शित होने के पहले तीन करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। इस फिल्म में ‘कुछ कम’ गाना है। यह गाना प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशन (पीएनसी) की फिल्म ‘ना जाने कैसे’ का है। जब प्रीतिश नंदी ने यह गाना सुना तो उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन पर शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन ने तीन करोड़ देकर मामला निपटाया, क्योंकि 14 नवंबर को उनकी फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है और वे किसी किस्म के कानूनी पचड़े में नही पड़ना चाहते।‘ना जाने कैसे’ का गाना ‘दोस्ताना’ में कैसा आ गया? इसकी कहानी इस प्रकार है। ‘दोस्ताना’ के निर्देशक तरुण मनसुखानी को पीएनसी ने ‘ना जाने कैसे’ को निर्देशित करने के लिए साइन किया था। संगीतकार विशाल-शेखर के निर्देशन में तरुण ने दो गाने रेकॉर्ड करवाए। फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई और तरुण को करण जौहर ने ‘दोस्ताना’ निर्देशित करने का जिम्मा सौंपा। तरुण ने वो रेकॉर्डेड गाना ‘दोस्ताना’ में ले लिया और प्रीतिश नंदी को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। हाल ही में जब नंदी ने यह गाना सुना तो वे दंग रह गए। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बंद फिल्म के एक गाने से उन्हें तीन करोड़ रुपए का फायदा हो जाएगा।