• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

दस का दम

दस का दम शिल्पा शेट्टी
PR
’दस का दम’ सलमान के शो का नाम है, लेकिन ये शिल्पा के लिए उपयुक्त लगता है। कारण? सूत्रों के अनुसार शिल्पा शेट्टी को रियलिटी शो ‍’बिग बॉस 2’ के संचालन के एवज में पूरे दस करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। भारत में किसी भी महिला को किसी भी कार्यक्रम के संचालन के लिए टीवी पर इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई। यह अपने आप में एक रेकॉर्ड है।

शिल्पा शेट्टी इसी तरह के रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ शो में हिस्सा लेकर विजेता बन चुकी हैं। उनका यह अनुभव ‘बिग बॉस 2’ में भी काम आएगा। शिल्पा का चयन इसी बात को ध्यान में रखकर किया गया है क्योंकि वह प्रतियोगियों के दु:ख-दर्द को अच्छी तरह समझती हैं।

शिल्पा कहती हैं ‘कल्पना कीजिए कि आपको तीन माह के लिए पूरी दुनिया से अलग कर दिया गया है। आप एकदम अकेलापन महसूस करेंगे। जो आपके साथ हैं वहीं आपकी दुनिया है। आपको काम दिए जाएँगे जिन्हें निर्धारित समय में पूरा करना होगा। कड़े नियमों का पालन करना होगा। यह एक बेहद मुश्किल कार्य है।‘