• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

टीनू को मिली 6 लाख रुपए की घड़ी

एसिड फेक्ट्री
PR
फिल्म ‘एसिड फेक्ट्री’ के एक्शन दृश्यों से निर्माता-निर्देशक संजय गुप्ता इतने खुश हुए कि उन्होंने एक्शन डॉयरेक्टर टीनू वर्मा को 6 लाख रुपए की कीमत वाली रोलेक्स घड़ी उपहार में दी।

संजय से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक ‘टीनू द्वारा फिल्माए गए एक्शन दृश्यों को देख संजय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बदले में उन्होंने टीनू को उपहार दिया।‘

संजय का उपहार पाकर टीनू भावुक हो गए। वे कहते हैं ‘मैंने हमेशा से व्हाइट फीदर फिल्म को अपना ही प्रोडक्शन हाउस माना है। मैं इस बैनर के लिए विशेष मेहनत करता हूँ। यह बैनर मेरे लिए विशेष महत्व रखता है। ‘एसिड फेक्ट्री’ के एक्शन दृश्य बेहद रोमांचकारी है और मुझे इस‍ फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार है। मेरा मानना है कि इस फिल्म में किया गया मेरा काम अब तक का श्रेष्ठ है।‘