छोटे स्कर्ट पहन सोनम कपूर ने पूरी की ख्वाहिश
बॉलीवुड की सांवरिया गर्ल और अनिल कपूर की पुत्री सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म रांझना के किरदार के लिए जया भादुड़ी से प्रेरित हुई हैं। सोनम कपूर ने कहा ‘फिल्म रांझना के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर निभाने के लिए उन्होंने जया भादुड़ी की फिल्म गुड्डी से प्रेरणा ली है। रांझना की शूटिंग के पहले उन्होंने गुड्डी कई बार देखी। इस फिल्म में सोनम जोया नामक एक छात्रा की भूमिका निभा रही हैं। सोनम बताती हैं ‘अपनी रियल जिंदगी में मैं एक ऐसे स्कूल मे पढ़ती थी, जहां छात्राएं छोटे स्कर्ट नहीं पहन सकती थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरा मैंने बहुत मजा किया और छोटे स्कर्ट पहने। मैंने लड़कों के साथ काफी मजा किया, जो अपने स्कूली दिनों में नहीं कर सकी थी।‘ रांझना में सोनम के अलावा कोलावरी डी फेम धनुष और अभय देओल की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। धनुष दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के दामाद हैं और रांझना से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। आनंद एल राय निर्देशित रांझना की कहानी एक ऐसे हिंदू लड़के की है जो बचपन से ही मुसलमान लड़की से प्यार करता है। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।(भाषा)