गोलमाल’ पर गोलमाल का आरोप
‘हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के निर्माता पर आरोप लगाया गया है कि इसकी कहानी 1973 में प्रदर्शित फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ से बिना इजाजत के उठा ली गई है। स्वर्गीय निर्माता-निर्देशक राजेन्द्र भाटिया की पत्नी शंकुतला ने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) में श्री अष्टविनायक सिनेविज़न लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत में उन्होंने कहा कि ‘गोलमाल रिटर्न्स’ की कहानी उनके पति की फिल्म की कहानी से मिलती है। इसके लिए उनसे इजाजत भी नहीं ली गई है। बदले में उन्होंने पाँच करोड़ रुपए हर्जाने की माँग की है। शंकुतला के मुताबिक वे खुद इस ‘आज का ताजा खबर’ पर फिल्म बनाने वाली थी, लेकिन ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के प्रदर्शित होने से उन्हें नुकसान हो गया। इम्पा इस मामले की जाँच कर रही है। जानकार लोगों के मुताबिक श्री अष्टविनायक सिनेविज़न को हर्जाना देना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने फिल्म की कहानी ‘आज का ताजा खबर’ से उठाई है। ‘आज की ताजा खबर’ में किरण कुमार, राधा सलूजा, असरानी और पेंटल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।