गोरी तेरे प्यार में आम फिल्मों से अलग
निर्देशक पुनीत मल्होत्रा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ आम फिल्मो से काफी अलग है। पुनीत ने कहा ‘मेरी फिल्म हास्य और रोमांस पर आधारित आम फिल्मों से काफी अलग है। इस फिल्म में एक शहरी युवक अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए गांव आता है। फिल्म की कहानी में गहरा अर्थ छुपा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को आम फिल्मों की तरह नही लिया जाएगा।‘ ‘गोरी तेरे प्यार में’ का संगीत तैयार करने वाले विशाल डडलानी ने कहा ‘यह फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोझिल नहीं लगेगी। इस फिल्म के जरिये लोगों के बीच संदेश पहुंचाया गया है। यह एक मनोरंजक फिल्म है जिसमें युवाओं को बिना उपदेश के मैसेज दिया गया है।‘ उल्लेखनीय है कि करण जौहर निर्मित और पुनीत मल्होत्रा निर्देशित ‘गोरी तेरे प्यार में’ में इमरान खान, करीना कपूर, श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में ईशा गुप्ता एक आइटम नंबर कर रही हैं। यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।(वार्ता)