• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना ने दिया शाहरुख का साथ

कैटरीना  शाहरुख
PR
शाहरुख और सलमान के झगड़े के बाद कैटरीना के सामने विचित्र परिस्थिति निर्मित हो गई थी। शाहरुख के विदेश में स्टेज शो होने वाले हैं और कैटरीना को भी इसमें भाग लेना है। सभी को लगा कि अब कैटरीना शायद ही शाहरुख के इस टूर में शामिल हों, लेकिन आशा के विपरीत कैटरीना ने इस टूर के लिए अपनी स्वीकृति दे दी।

कैटरीना के इस कदम से शो के आयोजक मोरानी ब्रदर्स ने निश्चित रूप से राहत की साँस ली होगी। लगातार हिट फिल्म देने की वजह से कैटरीना बहुत बड़ी स्टार बन गई हैं और विदेश में भी उनके कई प्रशंसक हैं। साथ ही कैटरीना पर फिल्माए गए गीत भी हिट रहे हैं। कैटरीना अगर इस शो में हिस्सा नहीं लेती तो यह अधूरा लगता।

बॉलीवुड के कई लोगों ने भी राहत महसूस की होगी कि सलमान और शाहरुख का झगड़ा और आगे नहीं बढ़ा। साथ ही सलमान ने कैटरीना पर किसी किस्म का दबाव नहीं डाला।