कैटरीना को गिफ्ट में मिला गिटार
’जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की शूटिंग के दौरान कैटरीना कैफ ने फरहान अख्तर से कहा था कि वे गिटार सीखना चाहती हैं और जल्दी ही एक गिटार खरीदने वाली हैं। लेकिन कैटरीना ने गिटार नहीं खरीदा। यह जानते हुए फरहान ने हाल ही में कैटरीना को उपहार के रूप में गिटार दिया। ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की सफलता का जश्न हाल ही में मनाया गया। पार्टी में फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बुलाया गया था। कैटरीना के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब फरहान ने उन्हें गिटार दिया। कैटरीना तो भूल भी चुकी थीं कि फरहान से उन्होंने गिटार को लेकर बात भी की थी। फरहान ने इसे उनके जन्मदिन का उपहार बताया जो 16 जुलाई का था।