कृष 3 का किरदार शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण : कंगना
कंगना रनोट का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘कृष 3’ में उनका निभाया गया किरदार शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था। अपने किरदार की चर्चा करते हुए कंगना बताती हैं ‘इस फिल्म में मैंने सुपरवुमेन का किरदार निभाया है। यह किरदार थोड़ा मुश्किल था और शारीरिक रूप से काफी चुनौतियों से भरा था। हालांकि मारधाड़ वाले दृश्य वास्तविक नहीं थे, लेकिन यह काफी कठिन था और सामान्य इंसान ऐसा नहीं कर सकता है।‘ कंगना ने कहा ‘मारधाड़ वाले दृश्य के लिए चीन के निर्देशक को बुलाया गया। इस फिल्म में काम कर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। बताया जाता है कि कंगना ने मशहूर डिजाइनर गेविन मिगल का बनाया हुआ सूट पहना है। इस सूट को पहनने के लिए कंगना को दो घंटे लगा करते थे। यह सूट पूरी तरह से लेटेक्स रबड़ का बना हुआ था इसलिए इसे पहनकर शूटिंग करने में कंगना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उल्लेखनीय है कि कृष 3 राकेश रोशन निर्मित वर्ष 2003 में रिलीज फिल्म कोई मिल गया का तीसरा संस्करण है। इसका दूसरा संस्करण कृष 2006 मे बनाया गया था। कृष 3 में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय और कंगना रनोट की मुख्य भूमिका है। कृष 3 एक नवंबर को रिलीज होगी।(वार्ता)