ऑस्कर के लिए फिल्म नहीं बनाते महेश भट्ट
मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा है कि वह ऑस्कर जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं। महेश भट्ट ने कहा ‘मैं भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिल्में बनाता हूँ, ऑस्कर या किसी अन्य सम्मान को प्राप्त करने के लिए नहीं।‘ महेश भट्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे खड़े होने में अभी और समय लगेगा। पश्चिमी सिनेमा जगत को हमारी फिल्मों मे कोई रूचि नहीं है। वास्तव में उपलब्धि तब मानी जाएगी जब पश्चिमी जगत के लोग हमारी शर्तों पर भारतीय फिल्में देखने में रूचि लेने लगेंगे।(वार्ता)