आलिया को लगी ईशा की हरकत बुरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रति आलिया भट्ट के दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर है इस बात का सबूत हाल ही में एक पार्टी में मिला। सिद्धार्थ मल्होत्रा को आप नहीं जानते हों तो बता दें कि आलिया इनके साथ ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आई थीं और सिद्धार्थ से उनकी खास दोस्ती है। पार्टी में सिद्धार्थ को ईशा गुप्ता ने अपनी बातचीत में शामिल कर लिया। दोनों दिल्ली वाले हैं इसलिए देर तक दिल की बातें करते रहें। ये देख आलिया जल-भुन रही थीं और उनके चेहरे के हाव-भाव बता रहे थे कि उन्हें ये बात पसंद नहीं आई। बाद में ईशा ने आलिया से बात करने की कोशिश की तो युवाओं में लोकप्रिय आलिया ने बिलकुल उन्हें भाव नहीं दिए। ये देख उपस्थित लोग दंग रह गए। गौरतलब है कि ईशा को बॉलीवुड में लाने वाले आलिया के पिता महेश भट्ट ही हैं। सिद्धार्थ के प्रति आलिया का इतना लगाव देख कहा जा सकता है सिद्धार्थ का आलिया की लाइफ में कितना महत्व है।