मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अरशद ने की न्यू कैसल स्ट्रीट पर शूटिंग

अरशद ने की न्यू कैसल स्ट्रीट पर शूटिंग -
अरशद वारसी अपने बैनर शूटिंग स्टार के तले ‘कौन बोला’ नामक फिल्म बना रहे हैं। अरशद का कहना है कि इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी के साथ-साथ ढेर सारा ड्रामा है। इस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अरशद यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।

पिछले दिनों इंग्लैंड के न्यू कैसल स्ट्रीट पर इसकी शूटिंग की गई। यह बेहद व्यस्त इलाका है, लेकिन शूटिंग की वजह से लोगों को रोक दिया गया। फिल्म से जुड़े एक यूनिट मेम्बर के मुताबिक यह यूके की प्रसिद्ध स्ट्रीट में से एक है और यहाँ पर पहली बार शूटिंग की इजाजत दी गई। फिल्म का निर्देशन कबीर कौशिक कर रहे हैं।