अजय देवगन की फिल्म 9 साल बाद होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘नाम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। 2004 में बनकर पूरी हो चुकी यह फिल्म वित्तीय कारणों से रिलीज नहीं हो पा रही थी, परंतु अब यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। खबरों में है कि अजय देवगन अभीनित फिल्म ‘फूल और कांटे’ के निर्माता दिनेश पटेल द्वारा 2004 में ‘बेनाम’ फिल्म बनाई गई थी। 'फूल और कांटे’ के सिक्वल के रूप में चर्चित हुई फिल्म ‘बेनाम’ के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात की गई थी परंतु अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद अजय देवगन, समीरा रेड्डी और भूमिका चावला को लेकर फिल्म बनाई गई थी।2004
में बनकर तैयार हो चुकी इस फिल्म को वित्तीय कारणों से रिलीज नहीं किया जा सका था, लेकिन अब इसे रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है। खबरों में यह भी है कि फिल्म का नाम ‘बेनाम’ से ‘नाम’ कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘नाम’ की रिलीज वित्तीय और कई अन्य कारणों से टलती जा रही थी, लेकिन अजय देवगन ने इस पर पूरी नजर रखी और जब उन्हें पता चला कि फिल्म रिलीज होने वाली है तो उन्होंने इसके प्रमोशन के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से 10 दिनों का समय निकाल लिया है।फिल्म के बारे में दिनेश पटेल ने कहा कि हमने यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ शुरू की थी। उनके इंकार के बाद इसमें अजय देवगन के साथ समीरा रेड्डी और भूमिका चावला को लिया गया था। उन्होंने बताया कि ऐसी चर्चाएं थीं कि यह फिल्म ‘फूल और कांटे’ का सिक्वल होगी परंतु ऐसा नहीं हो सका।