रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zoya akhtar is planning to make sequel to zindagi na milegi dobara with hrithik roshan
Written By

जोया अख्तर ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, बनाएंगी इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल!

जोया अख्तर साल 2011 में रिलीज हुई अपनी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रही हैं

जोया अख्तर ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, बनाएंगी इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल! - zoya akhtar is planning to make sequel to zindagi na milegi dobara with hrithik roshan
बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। जोया अख्तर एक अलग किस्म की फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वो सब कुल मिलाकर अच्छी रही हैं। गली बॉय के रिलीज होते ही जोया अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जूट गई हैं।


जोया अख्तर जल्द ही साल 2011 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने जा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जोया बताया है कि, मैं रितिक रोशन के साथ दोबारा काम करने के लिए बेकरार हूं। मैंने अपने दिमाग में ये बात ठानी हुई है कि मैं जल्द ही 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाऊंगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट पर तब काम शुरू करूंगी जब मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाएगी। कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, कल्कि कोचलिन और रितिक रोशन मेरे लिए काफी स्पेशल हैं। मेरे चारों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं, इसीलिए मैं जिंदगी न मिलेगी दोबारा का सीक्वल केवल पैसों के लिए नहीं बनाना चाहती हूं।
 
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कटरीना कैफ जैसे स्टार्स थे। फिल्म की सफलता के बाद से ही लोग इसके सीक्वल बनने की भी मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जल्द शुरू होगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 की शूटिंग, 21 साल के विलेन से करेंगी मुकाबला