रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zero poster of katrina kaif and anushka sharma
Written By

दिलकश कैटरीना और दिलखुश अनुष्का के साथ बौने बउआ सिंह का 'ज़ीरो' लुक

दिलकश कैटरीना और दिलखुश अनुष्का के साथ बौने बउआ सिंह का 'ज़ीरो' लुक - zero poster of katrina kaif and anushka sharma
शाहरुख खान की लंबे समय से इंतज़ार की जाने वाली फिल्म 'ज़ीरो' का हाल ही में पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म के टीज़र के बाद दर्शक बहुत वक्त से फिल्म से कास्ट का लुक देखना चाहते थे। अब शाहरुख ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही फैंस को बर्थडे गिफ्ट दिया। उन्होंने फिल्म से अपना, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का पहला पोस्टर जारी किया जो शानदार है। 
 
खास बात यह है कि तीनों ही एक पोस्टर में नहीं समां रहे। फिल्म में मज़ा बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने दो अलग पोस्टर बनाए हैं जिनमें से एक में कैटरीना का लाजवाब अंदाज़ देखने मिल रहा, तो एक में अनोखी अनुष्का। आखिर फिल्म क्या है यह तो दिसंबर में ही पता चलेगा लेकिन अभी दर्शकों के मन में जिसने तबाही मचाई है देखते हैं वह पोस्टर्स। 
 
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें बौने बउआ सिंह के साथ कातिलाना कैटरीना नज़र आ रही हैं। दोनों बहुत ही रोमांटिक अंदाज़ में खड़े हैं और दर्शक इससे नज़रें नहीं हटा पा रहे। खास बात यह है कि शाहरुख के बौने अवतार को बेहद पसंद किया जा रहा है। शाहरुख ने इस पर कैप्शन लिखा है कि सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद को करीब से देखा है। कैटरीना का यह अवतार देखते ही बनता है। 
 
इसके अलावा अनुष्का के साथ भी उन्होंने एक पोस्टर जारी किया जिसमें अनुष्का व्हील चेयर पर हैं और बौने शाहरुख के साथ खिलखिलाते हुए हंस रही हैं। अनुष्का का यह लुक भी देखने लायक है। अनुष्का के फैंस ने उन्हें इस अवतार में कभी नहीं देखा होगा। बउआ यानी शाहरुख ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि इस पूरी दुनिया में मेरी बराबरी की एक ही तो है। 
 
 
डायरेक्टर आनन्द एल. राय की फिल्म 'ज़ीरो' के यह दोनों ही पोस्टर लाजवाब हैं। एक तरफ जहां शाहरुख फिल्म में बौने बने हैं, वहीं कैटरीना एक स्ट्रगलर और अनुष्का एक साइंटिस्ट बनी हैं। फिल्म में सलमान खान और श्रीदेवी जैसे कई कलाकार भी कैमियो रोल में नज़र आएंगे। माना जा सकता है कि यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होने की  तैयारी है। 
ये भी पढ़ें
लिफ्ट में कपड़े उतारकर हंगामा करने वाली मॉडल ने बताई उस रात की पूरी कहानी