अब ज़रीन खान बनीं 'खल्लास गर्ल'
रामगोपाल वर्मा की बॉलीवुड में वापसी 'वीरप्पन' के जरिये हो रही है जो 27 मई को प्रदर्शित होगी। अपनी वापसी को सफल बनाने के लिए रामू किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। 'वीरप्पन' को दर्शकों के बीच चर्चित करने के लिए रामू अपनी फिल्म का हिट गीत को 'वीरप्पन' के प्रचार के लिए उपयोग करेंगे। 2002 में रामू की फिल्म 'कंपनी' का गीत 'खल्लास' आज भी लोगों को याद है। इसे ईशा कोप्पिकर पर फिल्माया गया था और लोग उन्हें 'खल्लास गर्ल' कहने लगे थे।
वीरप्पन के प्रचार के लिए उपयोग में लाया जाने वाला यह गीत ज़रीन खान पर फिल्माया जाएगा। 'हेट स्टोरी 3' से ज़रीन की इमेज एक हॉट एक्ट्रेस की बन गई है और रामगोपाल वर्मा इसी छवि को भुनाना चाहते हैं। गाने के शब्द थोड़े बदले गए हैं। अब यह 'खल्लास वीरप्पन' हो गया है, लेकिन धुन वैसी ही रहेगी।
ज़रीना का मानना है कि यह गाना उनकी लोकप्रियता को बढ़ा देगा। ज़रीन के अनुसार गाने की पिक्चराइजेशन जबरदस्त है।
अगले पेज पर देखिए... ज़रीन का हॉट फोटो