• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yami excited about her versatile looks
Written By

यामी अपने अलग अलग लुक्स को लेकर हैं उत्साहित

यामी अपने अलग अलग लुक्स को लेकर हैं उत्साहित - Yami excited about her versatile looks
यामी गौतम ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत शुजीत सरकार की विक्की डोनर के साथ की। फिल्म में वह एक साधारण लड़की के किरदार में थीं और उनकी जमकर तारीफ हुई। 
 
इस साल भी, यामी कई तरह के किरदारों में नजर आईं। साल की शुरूआत में, उन्होंने एक प्यारी, मासूम अंधी लड़की का किरदार फिल्म काबिल में निभाया। अब यामी, सरकार 3 में बिल्कुल नए रूप में आने को तैयार हैं। 
 
यामी ने बताया, "सरकार 3 से मेरा एक अलग ही रूप बाहर आया है। यह सबसे खास रहा। काबिल में अलग तरह का चैलेंज था क्योंकि मैं फिल्म में एक अंधी लड़की बनी थी, परंतु सरकार 3 में कुछ बहुत अलग किया है।" 
 
फिल्म सरकार 3 में यामी के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में यामी का किरदार नकारात्मकता लिए हुए है। फिल्म के ट्रेलर से लगता है, यामी ने गुस्से के लुक को एक नयापन दिया है। वह गुस्से में भी शांत नजर आई हैं। यामी को ट्रेलर में काफी पसंद किया गया है और उनके प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 से 'सरकार 3' और 'मेरी प्यारी बिंदू' को खतरा!