मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?... सिर्फ 3 लोगों को पता है
Written By

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?... सिर्फ 3 लोगों को पता है

Why did kattappa kill Baahubali ? A Secret known to only 3 people | कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?... सिर्फ 3 लोगों को पता है
आखिरकार, लंबे समय से इंतजार किए जा रहे सवाल, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, को फिल्मा लिया गया है। 
 
बाहुबली : द बिगनिंग एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी। इसके फैंस इस सीरिज की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म बाहुबली ने अपने पीछे एक सवाल छोड दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? 
 
इस सवाल का जवाब सिर्फ तीन लोगों को पता है। ये तीन लोग हैं फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली, प्रभाष और फिल्म का कहानीकार। फिल्म का क्लाइमैक्स सीन देखने के बाद दर्शक इस सवाल से जूझ रहे थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? आखिरकार इस सवाल का जवाब शूट कर लिया गया है। 
फिल्म की टीम ने जानबूझकर इस सीक्रेट को कुछ ही लोगों की जानकारी तक सीमित रखा जिससे यह कारण लीक न होने पाए। इसी वजह से इस हिस्से की शूटिंग भी इस तरह से की गई कि सिर्फ 3 लोगों को ही इसकी जानकारी है। 
 
अगली बाहुबली फिल्म का पोस्टर फिल्म के हीरो प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर 2016 को रिलीज किया जएगा। दूसरी फिल्म बाहुबली : द कंक्लूजन 2017 में रिलीज होगी। यह अब तक की सबसे अधिक इंतजार की जा रही फिल्म मानी जा रही है।