रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. when shahid kapoor had to apologise before meera rajput father
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2018 (17:40 IST)

जब शाहिद कपूर ने मांगी पत्नी मीरा के पापा से माफी

जब शाहिद कपूर ने मांगी पत्नी मीरा के पापा से माफी - when shahid kapoor had to apologise before meera rajput  father
शाहिद कपूर ने खुद को ऐसे बॉलीवुड स्टार की छवि में ढाल लिया है  जो दिखते हैं चॉकलेटी बॉय लेकिन हैं फैमेली मैन। ऐसा कॉम्बिनेशन शाहिद बन गए हैं कि उनकी फैंन फोलोइंग पहले से कहीं ज़्यादा हो गई है। जब से उनकी शादी हुई है शाहिद ऐसी बातें कह रहे हैं कि उनके बढ़िया हसबैंड होने पर किसी को शक नहीं। 
 
शाहिद और मीरा राजपूत के बीच के रिश्ते और उनकी बॉडिंग अक्सर ही टीवी टॉक शो और मीडिया में आई उनकी तस्वीरों से सामने आ जाती है। शाहिद कहीं भी हों उनकी नजरों में मीरा के लिए प्यार साफ नज़र आता है। शाहिद कह भी चुके हैं कि वह खुद को और बेहतर बनाना चाहते हैं। ऐसे में शाहिद से कोई गलती होना और उसके लिए मीरा राजपूत के घरवालों से माफी मांगने की बात पचाना मुश्किल है।
 
यह सच है कि शाहिद से हुई थी ऐसी गलती कि मीरा के पिता से उन्हें माफी मागंनी पड़ गई थी। एक मैग्ज़िन को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने इस बात का खुलासा किया था कि बेटी मीशा के जन्म के बाद उन्हें ऐसा करना पड़ा था। शाहिद ने पूरा वाकिया कुछ यूं बयां किया। 
 
मीशा के जन्म के बाद शाहिद बेहद खुश थे। इसके बाद ही उन्होंने सोचना शुरू कर दिया कि जब मीरा के पिता ने उनके साथ अपनी बेटी की शादी की और उनके साथ मीरा को विदा किया तो उन पर क्या बीती होगी। इस बात का ख्याल आते ही शाहिद ने फोन उठाया और माफी मांगी कि किसी भी समय अगर उनसे कोई गलती हुई हो तो उन्हें माफ कर दें। शाहिद के मुताबिक यह बात तब उन्हें समझ आई जब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी को गोद लिया। उन्होंने खुद को कमज़ोर महसूस किया। इसके बाद उनके सोचने समझने के तरीके में बहुत कुछ बदल गया। 
 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन एक्ज़ाम देते थे और लोग उनके साथ सेल्फी लेते थे