जब लता मंगेशकर ने तान दी थी एसीपी प्रद्युम्न पर बंदूक
भारत रत्न, स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर 28 सितंबर को अपना 92वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर लता जी को देश दुनिया से ढ़ेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियों हासिल की है।
लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी पुरानी यादें शेयर करती है। बीते दिनों उन्होंने पॉपुलर शो 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके साथ उन्होंने खास तस्वीर शेयर की थी।
लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर पर शिवाजी साटम के साथ अपनी कई पुरानी यादों को साझा किया है। एक तस्वीर में लता मंगेशकर शिवाजी साटम के ऊपर बंदूक ताने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में लता मंगेशकर और शिवाजी साटम काफी हंस रहे हैं। तस्वीर से उनका फनी अंदाज साफ नजर आ रहा है।
Namaskar. Aaj CID serial ke ACP Pradyuman Shivajirao Satam ji ka janamdin hai. Main unko bahut badhai deti hun aur phir se CID serial shuru ho ye meri mano kaamana pic.twitter.com/Fn2lR7IAqW
एक तस्वीर में लता मंगेशकर शिवाजी साटम को अवॉर्ड देती नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा था, नमस्कार, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी राव साटम का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो ये मेरी मनोकामना।
एक अन्य तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मेरा एक पसंदीदा फोटो सीआईडी टीम के साथ।'
बता दें कि लता मंगेशकर ने कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। लता मंगेशकर ने केवल हिन्दी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2001 में लता मंगेशकर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था।