मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Welcome Back, Box Office, fist weekend
Written By

वेलकम बैक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

वेलकम बैक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Welcome Back, Box Office, fist weekend
वेलकम बैक का बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया है। पहले दिन फिल्म ने 14.35 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था। जन्माष्टमी की छुट्टी का लाभ फिल्म को दूसरे दिन मिला और कलेक्शन 17.05 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे।



तीसरे दिन रविवार  होने से फिल्म के कलेक्शन में अच्छी खास बढ़ोतरी देखने को मिली और कलेक्शन 19.60 करोड़ रुपये रहे। पहला वीकेंड लगभग 51 करोड़ रुपये रहा है जो कि शानदार माना जा सकता है। 
 
 
वेलकम बैक के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि फिल्म की लागत बहुत ज्यादा है। लगभग 105 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म को आने वाले दिनों में भी अच्छा बिजनेस करना होगा। वीकेंड के बिजनेस से उम्मीद लगाई जा सकती है कि वीक डेज़ में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
 
फिल्म को सिंगल स्क्रीन में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्सएप कॉर्नर : बीवी, नौकरी और फोन