गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek ranjan agnihotri film the vaccine war shooting completed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (14:05 IST)

विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग हुई खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग हुई खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | vivek ranjan agnihotri film the vaccine war shooting completed
विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री की आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अब तक पहचान और सरहाना मिल रही है। फिल्म ने कमाई के लिहाज से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 

 
ऐसे में अब दर्शकों की नजरें उनकी आने वाली 'द वैक्सीन वॉर' पर टिकी है जो पूरे मेडिकल फ्रेटरनिटी और उन साइंटिस्ट्स के लिए एक ट्रिब्यूट होगी जिन्होंने कोराना जैसी महामारी को हराने के लिए दिन रात काम किया और लोगों को मरने से बचाया। हाल में फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल भी पूरा हो चुका है। 
 
'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, और अनुपम खेर जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे। साथ ही कांतारा फेम सप्तमी गौड़ा भी फिल्म का हिस्सा हैं। द वैक्सीन वॉर एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो महामारी युग के बारे में कई कहानियां पेश करेगा। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ से शुरू हुई थी। इसे कई अलग-अलग जगहों पर फिल्म को शूट किया गया। वहीं फिल्म का लास्ट शेड्यूल हैदराबाद में हुआ है।
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी कहती हैं, वैक्सीन वॉर किसी भी दूसरी फिल्म से अलग है जिसे हमने 'आई एम बुद्धा' प्रोडक्शन के तहत बनाया है। साइंस थ्रिलर एक बहुत ही नई शैली है और यह एक बहुत ही मुश्किल शैली भी है लेकिन हमने चुनौती स्वीकार करने का फैसला किया है। 
 
उन्होंने कहा, सभी एक्टर्स - नाना पाटेकर, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा, गिरिजा ओक, यज्ञ तुरलापथी और मैं, हमने खुद को पूरी तरह से अलग जगह में पाया क्योंकि उनकी फिल्म में हमें जिन साइंटिफिक टर्मिनोलॉजी का इस्तेमाल करना था, वे बहुत कठिन थे और कुछ ऐसा था जिसे में हमने अपने जीवन में कभी नहीं सुना था। इसलिए उन्हें कहना शुरू में हमारे लिए एक चुनौती बन गया लेकिन मुझे लगता है कि एक हफ्ते के भीतर हम सभी ने अपने अंदर के साइंटिस्ट को ढूंढ लिया और हम सभी साइंटिफिक टर्मिनोलॉजी बोल रहे थे जैसे कि हम उन्हें बोलते हुए ही पैदा हुए हो। 
 
पल्लवी ने कहा, विवेक और हमारे तकनीकी दल ने अपने लिए कुछ असंभव लक्ष्य निर्धारित किए थे और मैं वास्तव में इंतजार कर रही हूं, अपने नेल बाइट कर रही हूं क्योंकि मैं जानना चाहती हूं कि इसका लास्ट रिजल्ट क्या होने वाला है। लेकिन एक बात तय है कि एक बार जब दर्शक फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलेंगे तो उनका सिर ऊंचा रहेगा।
 
बता दें, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी इस फिल्म की रिसर्च पर कड़ी मेहनत की हैं। इसके लिए उनकी टीम ने रियल साइंटिस्ट्स और वैक्सीन बनाने वाले लोगों से मुलाकात भी की। फिल्म की कहानी इस बात पर जोर देती है कि कैसे विदेशों और मेडिकल वर्ल्ड की वजह से भारतीय साइंटिस्ट्स ने हमेशा मुश्किल और दबाव भरा सरफ तय किया है। 
 
'द वैक्सीन वॉर' इंडिपेनडेंस डे खास मौके पर 15 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी ने 'आई एम बुद्धा फाउंडेशन' के बैनर तले किया हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने किया सिंगिंग डेब्यू, पहला गाना 'अलोन' हुआ रिलीज