शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vishal Bharadwaj had discussed Rangoon with Saif Ali Khan 10 years ago!
Written By

दस साल पहले कहानी सुनी... अब जाकर फिल्म की

सैफ अली खान
24 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'रंगून' के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के बारे में सैफ अली खान से दस वर्ष पहले बातचीत की थी। उस दौरान विशाल ने अपने आइडिए को सैफ के साथ शेयर किया था। तब दोनों 'ओंकारा' के सेट पर थे। 'ओंकारा' में सैफ ने अपनी छवि से हट कर भूमिका निभाई थी। 
 
जब विशाल ने 'रंगून' बनाने का इरादा पक्का किया और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला से स्क्रिप्ट पर बात की तब ही उन्होंने फैसला ले लिया कि सैफ इस फिल्म का हिस्सा होंगे। 
 
सैफ और विशाल दोनों ही शेक्सपीयर के फैन हैं और उनकी सिनेमा को लेकर रूचि भी मिलती-जुलती है। ओंकारा के बाद फिर साथ काम कर दोनों अच्छा अनुभव कर रहे हैं।