• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vikram Bhatt, Kamal R Khan, KRK, Tweet
Written By

आखिरकार कमाल खान को विक्रम भट्ट से माफी मांगनी ही पड़ी

विक्रम भट्ट
कमाल आर खान उर्फ केआरके की जुबां कुछ ज्यादा ही लम्बी है। सेलिब्रिटीज़ को गालियां देकर खुद को चर्चित करने का सबसे सस्ता तरीका उन्होंने अपना रखा है। पिछले दिनों उन्होंने विक्रम भट्ट और 1920 लंदन की एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के बारे में बेहूदे ट्वीट्स किए थे।
विक्रम की बेटी ने जब यह पढ़ा तो वह रोने लगी। इससे विक्रम विचलित हो गए और केआरके के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। ट्वीटर को उन्होंने केआरके को ब्लॉक करने के लिए कहा। कानून हमारे यहां इतने शिथिल है कि इस तरह की शिकायतों का कोई असर नहीं होता। कई लोग केआरके के खिलाफ इस तरह की मुहिम चलाने के बाद थक-हार कर बैठ जाते हैं। 
 
विक्रम और केआरके के विवाद के बारे में अच्छी बात यह है कि मामला सुलट गया है। विक्रम से केआरके ने माफी मांग ली है। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज़ से माफी मांगते हुए कहा है कि अब एक नया क्रिटिक पैदा हो गया है जो फिल्मों की समीक्षाएं गंभीरता से करेगा। आमतौर पर केआरके अपनी फिल्म समीक्षाओं में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 
 
केआरके के अनुसार विक्रम भट्ट ने कहा है कि कमाल खान इस तरह की बातों के जरिये अपनी पहचान बनाना चाहते हैं या क्रिटिक के रूप में। यह बात सुन कर केआरके की आखें खुल गईं (!) और उन्होंने पश्चाताप करते हुए सभी से माफी मांग ली। 
 
वैसे अपशब्द कहना और फिर माफी मांगना केआरके की पुरानी आदत है। देखना ये है कि वे कितने दिनों तक गंभीर होने का नाटक करते हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान का कमेंट दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील : आमिर खान