गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidyut jammwal and amit sadh shruti haasan crime drama film yaara trailer out
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जुलाई 2020 (10:39 IST)

'यारा' का ट्रेलर रिलीज : बेस्ट फ्रेंड्स से लेकर पार्टनर्स इन क्राइम तक, जुनूनी दोस्ती का कीजिए अनुभव

'यारा' का ट्रेलर रिलीज : बेस्ट फ्रेंड्स से लेकर पार्टनर्स इन क्राइम तक, जुनूनी दोस्ती का कीजिए अनुभव - vidyut jammwal and amit sadh shruti haasan crime drama film yaara trailer out
बैक टू बैक रिलीज और ओरिजिनल के साथ, जी5 ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इस फ्रेंडशिप डे पर, 30 जुलाई को दर्शकों को 'यारा' की दुनिया से रूबरू करवाया जाएगा। जी5 ने चार कुख्यात अपराधियों के बीच दोस्ती की एक अविस्मरणीय कहानी की झलक साझा करते हुए इस फिल्म ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

 
ट्रेलर फागुन, मितवा, रिजवान और बहादुर की एक भावुक कहानी के बारे में है जो बड़े होकर दोस्ती और अपराध में भागीदार बनते हैं। लेकिन उनकी दोस्ती को जिंदगी की एक कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। क्या उनका रिश्ता इस चुनौती को पार करने में सफ़ल रहेगा? ज़ी5 आपके इन सभी सवालों के जवाब 30 जुलाई को देगा।
 
'यारा' एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच की दोस्ती का परीक्षण करती है। उत्तर भारत की पृष्ठभूमि में स्थापित, इस कहानी को इतिहास की एक पतली शीट में लपेटा गया है। यह जी5 मूल फिल्म एक मजेदार, उत्तेजक और रोमांचकारी कहानी है, जो नेपाल-भारत सीमा के पार जद्दोजहद करने वाले चौकड़ी गैंग के 4 दोस्तों की सफलता और असफलता की कहानी दिखाएगी।
 
विजय वर्मा, विद्युत जामवाल, अमित साध और केनी डी जैसे सितारे चार दोस्तों की भूमिका में है। ये फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फीचर फिल्म 'ए गैंग स्टोरी' का रीमेक है। 
 
इस फिल्म के बारे में विद्युत जामवाल कहते हैं, यह दोस्ती की कहानी है जो हम सभी अपने जीवन में अनुभव करते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर, आप यारा में 4 पात्रों में से एक से संबंधित महसूस करेंगे क्योंकि चोकड़ी गैंग द्वारा आपको एक ऐसे सफर पर ले जाया जाएगा जिससे हम सभी संबंधित महसूस कर सकेंगे। यह फ़िल्म 30 जुलाई को जी5 पर प्रीमियर की जाएगी।
 
अमित साध कहते हैं, यारा एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, उन्होंने एक दूसरे को नहीं चुना है, बल्कि भाग्य ने उन्हें एक दूसरे के लिए चुना है। समय उनकी दोस्ती की परीक्षा लेगा। कहानी में मेरे किरदार से जुड़ा एक ट्विस्ट है, इसलिए दर्शकों को यह फ़िल्म अवश्य देखनी चाहिए। यह पेचीदा किस्सा कहानी की तीव्रता, जुनून से प्रेरित और उनकी दोस्ती के रिश्ते पर एक्सपेरिमेंट करेगा।
 
विजय वर्मा कहते हैं, हमारी दोस्ती के अविश्वसनीय बंधन के लिए दुनिया हमें (यारा) जानेगी। अपराध में भागीदार दोस्तों की एक ऐसी कहानी पेश की जाएगी जो अंततः समय की परीक्षा होगी। यारा को फ्रेंडशिप डे पर रिलीज़ किया जाएगा। इसका प्रीमियर 30 जुलाई को ज़ी5 पर होगा।
 
श्रुति हासन ने साझा किया, यारा एक अनूठी भावुक कहानी है जिसमें कई वर्षों की कहानी शामिल है और तीव्रता की सही मात्रा है। चार लड़कों की कहानी में, मैं अकेली महिला हूं और मेरा किरदार प्लॉट ट्विस्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरा इस प्रोजेक्ट पर काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है, खासकर हमारे निर्देशक तिग्मांशु सर के साथ। यह एक विशेष कहानी है जिसे बताने की आवश्यकता है।
 
फिल्म तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित है और अजुरे एंटरटेनमेंट के लिए सुनीर खेतरपाल द्वारा निर्मित है। 'यारा' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। 'यारा' 30 जुलाई को विशेष रूप से जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
 
ये भी पढ़ें
एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के सब्सक्राइबर्स में जबरदस्त इजाफा, लॉकडाउन के दौरान बना दर्शकों की पहली पसंद