बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansali wanted to cast both Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande in Bajirao Mastani
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (15:45 IST)

संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे को भी ऑफर की थी ‘बाजीराव मस्तानी’!

संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे को भी ऑफर की थी ‘बाजीराव मस्तानी’! - Sanjay Leela Bhansali wanted to cast both Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande in Bajirao Mastani
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज (14 जुलाई को) एक महीना पूरा हो गया है, लेकिन उनकी मौत की असल वजह अब भी पता नहीं चल पाई है। उनके सुसाइड की एक वजह सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म और खेमेबाजी के कारण सुशांत को कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। वहीं, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का कहना है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को ‘बाजीराव मस्तानी’ सहित चार फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन सुशांत चारों ही फिल्में नहीं कर सके। अब ‘बाजीराव मस्तानी’ से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो भंसाली ने सुशांत की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग ऑफर किया था।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, ‘बाजीराव मस्तानी’ से जुड़े एक एक सूत्र ने बताया कि भंसाली ने अंकिता को फिल्म में आइटम नंबर तब ऑफर किया था जब सुशांत ने भंसाली को न कह दिया था। भंसाली ने अंकिता के लिए एक लावणी सॉन्ग तैयार किया था। भंसाली ने फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी स्टार्स होने के बावजूद भी अंकिता के लिए एक स्पेशल नंबर प्लान किया था।’
 

लेकिन अंकिता ने यह ऑफर ठुकरा दिया। सूत्र ने आगे बताया, “भंसाली अंकिता से तीन फिल्मों की डील साइन करवाना चाहते थे, लेकिन अंकिता ने इससे इनकार कर दिया था। अंकिता के इनकार के बाद भंसाली ने उस स्पेशल आइटम नंबर को किसी दूसरी एक्ट्रेस को देने की बजाए फिल्म से ही हटा दिया।”
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, बोलीं- तुम्हें खोए 30 दिन बीत गए लेकिन प्यार जिंदगी भर रहेगा