अब विद्या बालन से भिड़ेंगे शाहरुख खान!
लगता है कि शाहरुख खान का दबदबा कम होता जा रहा है। यही कारण है उनकी फिल्म के सामने अन्य निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने से घबराते नहीं है। शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' 25 नवम्बर को रिलीज करने की घोषणा की गई है। भले ही इस फिल्म में शाहरुख का रोल मात्र 30 मिनट का है, लेकिन यह रोल छोटा भी नहीं है। इसी फिल्म के सामने विद्या बालन की 'कहानी 2' रिलीज होगी। 'डियर जिंदगी' के निर्माता सोच रहे हैं कि किंग खान की उपस्थिति से शायद 'कहानी 2' आगे बढ़ा दी जाए, लेकिन 'कहानी 2' के निर्माता अपनी फिल्म को इसी दिन लाने की सोच रहे हैं।