• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan turns superhero with 'Captain America: Civil War'
Written By

'कैप्टन अमेरिका' में वरूण धवन की आवाज

वरूण धवन
जल्दी ही 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर' प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में वरूण धवन क्रिस इवांस द्वारा निभाए गए किरदार को आवाज देंगे। फिल्म को हिंदी में डब किया जाएगा और वरूण इंटरनेशनल सुपरहीरो की फिल्म में इस किरदार के लिए हिंदी डबिंग करेंगे। 
वरूण इस बारे में कहते हैं 'जब स्टुडियो ने इस काम के लिए मुझसे सम्पर्क किया तो मेरे उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। कैप्टन अमेरिका मैच्योर और बैलेंस कैरेक्टर है जो कि मैं नहीं हूं, इसलिए मुझे यह काम और भी चुनौतीपूर्ण लगा। यह एक बड़ी फिल्म है और इसमें जबरदस्त एक्शन है। मुझे इसका ट्रेलर बहुत पसंद आया है।