सोमवार, 16 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan trolled for lifting international model gigi hadid video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 2 अप्रैल 2023 (13:54 IST)

सुपरमॉडल गीगी हदीद को गोद में उठाकर वरुण धवन ने की ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स

सुपरमॉडल गीगी हदीद को गोद में उठाकर वरुण धवन ने की ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स | varun dhawan trolled for lifting international model gigi hadid video goes viral
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट में कई सेलेब्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस इवेंट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए है। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी एनएमएसीसी इवेंट में डांस परफॉर्म किया, लेकिन अपनी एक हरकत की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

 
दरअसल, इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान वरुण धवन सुपरमॉडल गीगी हदीद को स्टेज पर बुलाते हैं। इसके बाद वह गीगी को अपनी गोद में उठा लेते हैं, जिससे वह एकदम सहम जाती हैं। वरुण गीगी को चारों ओर घुमाने के बाद नीचे उतारते हैं और उन्हें किस कर लेते हैं।
यूजर्स वरुण धवन की इस हरकत से काफी नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वह वाकई असहज महसूस कर रही थीं। एक अन्य ने लिखा, 'वरुण को क्या हो गया? यह कई लेवर पर अनुचित है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम उसे उठाने से पहले कम से कम उससे पूछ तो लेते।' 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एक्टर नहीं निर्देशक बनने का सपना देखते थे अजय देवगन