एबीसीडी 2 में वरुण धवन का लुक
वरुण धवन की 'एबीसीडी2' में रिप्ड डांसर जैसी फिजिक नजर आएगी। 'बदलापुर' की शूटिंग के दौरान वरुण ने वर्कआउट करना बंद कर दिया था, लेकिन एबीसीडी 2 के लिए उन्हें रिप्ड डांसर जैसी फिजिक चाहिए थी इसलिए उन्होंने जिम में लगातार मेहनत की। प्रशांत सावंत उनके ट्रेनर हैं। इस दौरान वरुण ने 6 किलो वजन भी कम किया। अब उनका लुक कमाल का नजर आ रहा है।