• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan's look in ABCD 2
Written By

एबीसीडी 2 में वरुण धवन का लुक

एबीसीडी 2 में वरुण धवन का लुक - Varun Dhawan's look in ABCD 2
वरुण धवन की 'एबीसीडी2' में रिप्ड डांसर जैसी फिजिक नजर आएगी। 'बदलापुर' की शूटिंग के दौरान वरुण ने वर्कआउट करना बंद कर दिया था, लेकिन एबीसीडी 2 के लिए उन्हें रिप्ड डांसर जैसी फिजिक चाहिए थी इसलिए उन्होंने जिम में लगातार मेहनत की। प्रशांत सावंत उनके ट्रेनर हैं। इस दौरान वरुण ने 6 किलो वजन भी कम किया। अब उनका लुक कमाल का नजर आ रहा है।