शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela opens up about her boyfriend
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (12:50 IST)

उर्वशी रौटेला को ऐसे ट्रीट करता था उनका पिछला बॉयफ्रेंड

उर्वशी रौटेला को ऐसे ट्रीट करता था उनका पिछला बॉयफ्रेंड - urvashi rautela opens up about her boyfriend
उर्वशी रौटेला बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं। उनका नाम कई सिलेब्स से जुड़ चुका है। हालांकि उर्वशी अब खुद को सिंगल बताती हैं। हाल ही में प्यार के बारे में उन्होंने अपने मन की बात शेयर की है।

 
उर्वशी रौटेला का कहना है, मुझे प्यार पर हमेशा यकीन था। खबरों के अनुसार उर्वशी ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड्स के नाम और डिटेल तो नहीं बताए। 
 
यह टॉपिक आने पर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं और उन्होंने कहा, मेरा पिछला बॉयफ्रेंड मुझे प्रिंसेज की तरह ट्रीट करता था। हालांकि उर्वशी का यह भी कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें ऐसे ट्रीट करे। 
 
उर्वशी ने कहा, कई बार मेरे दोस्त कहते हैं कि तुम वेल सेटल्ड हो, तो किसी अमीर लड़के से शादी कर लो। तब मैं उनको बताती हूं कि जो रिलेशनशिप होगा, उसमें मैं 'रिच बॉयफ्रेंड' होऊंगी।
 
वर्क फ्रंट की बता करें तो उर्वशी रौटेला आखिरी बार फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आई थीं। इन दिनों वह अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में बिजी हैं।
 
ये भी पढ़ें
तैश वेबसीरिज रिव्यू