Udta Punjab, Box Office, Shahid Kapoor, Alia Bhatt
Written By
बॉक्स ऑफिस पर उड़ता पंजाब का गणित
बिना विवाद के उड़ता पंजाब रिलीज होती तो दर्शकों में फिल्म को लेकर इतनी उत्सुकता नहीं होती। इस फिल्म की टीम को पहलाज निहलानी से नाराज होने के बजाय धन्यवाद कहना चाहिए। हालांकि फिल्म रिलीज के पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई, लेकिन विवाद से होने वाला फायदा लीक से होने वाले नुकसान की तुलना में ज्यादा रहेगा।
उड़ता पंजाब फिल्म 28 करोड़ रुपये में तैयार हो गई। चूंकि यह कंटेंट बेस्ड फिल्म है इसलिए शाहिद ने अपनी मार्केट प्राइस (8 करोड़ रुपये प्रति फिल्म) से कम कीमत लेकर पांच करोड़ रुपये में यह फिल्म की। आलिया भट्ट तीन करोड़ रुपये लेती हैं और 'उड़ता पंजाब' के लिए उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये ही लिए।
12 करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च हुए जिसकी वजह से फिल्म की लागत 40 करोड़ रुपये आई। फिल्म के संगीत अधिकार 6 करोड़ रुपये में बिके। विदेश से पांच करोड़ रुपये आ जाएंगे। चूंकि फिल्म 'ए' सर्टिफिकेट है इसलिए इसे सैटेलाइट राइट्स के बदले में पांच करोड़ रुपये ही मिलेंगे।
बची रकम निकालने के लिए फिल्म को भारत के थिएटर्स से 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा और यह 'उड़ता पंजाब' के लिए आसान बात है। फिल्म बहुत अधिक कमाई तो नहीं करेगी, लेकिन निर्माताओं को कुछ कमा कर ही देगी।