बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. The Ghazi Attack, Box Office
Written By

द गाजी अटैक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

द गाजी अटैक
द गाजी अटैक की फिल्म समीक्षकों ने खूब तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसे कलेक्शन नजर नहीं आए। पहले दिन की तुलना में रविवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल जरूर आया, लेकिन बावजूद इसके यह रिकॉर्ड बहुत उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता। जॉली एलएलबी 2 दूसरे सप्ताह में है, लेकिन द गाजी अटैक उस फिल्म के कलेक्शन से आगे नहीं निकल पाई। 
यहां हम केवल हिंदी वर्जन की बात कर रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये के कलेक्शन से मामूली शुरुआत की। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़ कर 2.25 करोड़ रुपये तक पहुंचे। तीसरे दिन कलेक्शन में खासी बढ़ोतरी हुई। तीसरे दिन का कलेक्शन 6.70 करोड़ रुपये हुआ। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 9.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि अच्छा नहीं कहा जा सकता। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान लांच करेंगे ई-साइकिल