रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatias Viral School Days Interview Video Resurfaces Revisiting Her Beginnings
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (17:02 IST)

तमन्ना भाटिया का स्कूल के दिनों का वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल

तमन्ना भाटिया का स्कूल के दिनों का वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल | Tamannaah Bhatias Viral School Days Interview Video Resurfaces Revisiting Her Beginnings
Tamannaah Bhatia viral video: तमन्ना भाटिया ने साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में अभिजीत सावंत के म्यूजिक वीडियो 'लफ्जो में' से की थी। तमन्ना ने 'चांद सा रोशन चेहरा' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू ‍किया था।
 
इसके बाद तमन्ना ने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया। हाल ही में तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो इंटरव्यू सामने आया है, जिसे इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। जहां एक युवा अभिनेत्री से एक प्रसिद्ध अखिल भारतीय अभिनेत्री बनने तक की उनकी उल्लेखनीय यात्रा में फिर से दिलचस्पी जाग गई है। 
 
वीडियो तमन्ना की स्पष्ट और व्यावहारिक प्रतिक्रिया को दर्शाता है। यह वीडियो तब का है, जब वह 16 साल की थीं। वीडियो में तमन्ना कह रही हैं, जब मैंने पिक्चर साइन की थी तो 13.5 साल की थीं। मैं अभी स्कूल में हूं। साल 2005 में 10वीं क्लास पूरा करने वाली हूं। आजकल मैं पढ़ाई भी दे रही हूं।
 
तमन्ना भाटिया ने 75 से अधिक फिल्मों के बहुमुखी करियर के साथ, लगातार उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। सिनेमा से परे, 2023 में उनकी कई वेब सीरीज़ ने आलोचकों की प्रशंसा अर्जित की। जी करदा, लस्ट स्टोरीज़ 2, और आखिरी सच में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से तामन्ना ने नए नए किरदारों को जिया। 
 
रजनीकांत के साथ 'जेलर' के 'कावाला' में उनके स्टेप्स ने सनसनी पैदा कर दी। यही नहीं, प्रमुख जापानी ब्रांड शिसीडो के पहले भारतीय राजदूत के रूप में भी उन्होंने अपनी स्थिति मजबूत की है।
 
पोंगल 2024 पर अपनी तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' और अपनी आगामी मलयालम परियोजना 'बांद्रा' की रिलीज की उम्मीद करते हुए, तमन्ना जॉन अब्राहम के साथ निर्देशक निखिल आडवाणी की 'वेदा' में भी अभिनय करेंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
उड़ते प्लेन में करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए श्रीदेवी ने पायलट से कर दी थी ऐसी डिमांड