शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taapsee Pannu celebrates 5 years of Thappad asks Anubhav Sinha what next
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (15:29 IST)

अनुभव सिन्हा संग फिर काम करेंगेी तापसी पन्नू, थप्पड़ के 5 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने दिया हिंट!

अनुभव सिन्हा संग फिर काम करेंगेी तापसी पन्नू, थप्पड़ के 5 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने दिया हिंट! - Taapsee Pannu celebrates 5 years of Thappad asks Anubhav Sinha what next
तापसी पन्नू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे दमदार और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी अलग पहचान और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में अपनी मजबूत जगह बना ली है। डंकी, फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने दिखा दिया है कि चाहे कोई भी जॉनर हो, वो हर रोल में परफेक्ट बैठती हैं।
 
इसी बीच, जब फैंस बेसब्री से तापसी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसका हल्का सा इशारा दिया है। अपनी 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म थप्पड़ की 5वीं सालगिरह पर, तापसी ने निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ एक तस्वीर शेयर।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

इसके साथ तापसी ने लिखा, कुछ रिश्ते सिर्फ मुलाकातों तक नहीं रुकते, बल्कि नई कहानियों की शुरुआत करते हैं। 5 साल और इस थप्पड़ की गूंज अभी भी उतनी ही साफ़ सुनाई देती है जितनी तालियों की गड़गड़ाहट। और अब ???? सरजी आगे क्या! #Thappad #5years #WhatNext"
 
‘थप्पड़’ में तापसी पन्नू ने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म लॉकडाउन से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म थी। ‘थप्पड़’ को हर तरफ से सराहना मिली और यह दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रही। लॉकडाउन लगने से पहले फिल्म ने 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसमें पहले हफ्ते से दूसरे हफ्ते तक इसकी ग्रोथ लगातार बनी रही। 
 
इसके अलावा, ‘थप्पड़’ तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मजबूत प्रोफेशनल बॉन्डिंग का भी सबूत है। इससे पहले दोनों ने ‘मुल्क’ में साथ काम किया था, जो हिट रही थी और उनकी इस जोड़ी की सफलता को बखूबी दिखाती है। उनकी फिल्मों को हमेशा दर्शकों से जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ सराहना मिली है, जो उनकी कहानी कहने की अनोखी शैली को दर्शाता है।
 
अब जब तापसी ने अपने अगले थिएट्रिकल रिलीज का इशारा दिया है, तो क्या यह अनुभव सिन्हा के साथ एक और कोलैबोरेशन हो सकता है? अगर ऐसा होता है, तो यह उनकी थिएट्रिकल हिट्स की हैट्रिक होगी और एक और दमदार फिल्म बनने जा रही है।