शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sandeep reddy vanga reveals why did bobby deol character appear mute in the film animal
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (11:09 IST)

एनिमल में बॉबी देओल का किरदार क्यों था गूंगा-बहरा? निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताई वजह

एनिमल में बॉबी देओल का किरदार क्यों था गूंगा-बहरा? निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताई वजह - sandeep reddy vanga reveals why did bobby deol character appear mute in the film animal
साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉबी देओल ने विलेन अबरार का किरदार निभाया था। फिल्म में बॉबी का किरदार बोल नहीं सकता था।
 
हालांकि फिल्म में बॉबी ने एक भी डायलॉग बोले बिना ही अपने जबरदस्त एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लिया था। वहीं अब संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया है कि फिल्म में बॉबी का किरदार गूंगा क्यों था।  
 
कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, हमने बहुत सी फिल्में देखी हैं जहां विलेन और हीरो फोन उठाते हैं और एक-दूसरे को गाली देते हैं या पूरी फिल्म में डायलॉगबाजी करते हैं। इस दोहराव वाले पैटर्न का पालन करने के बजाय, मैंने बॉबी के कैरेक्टर के लिए एक अलग रास्ता तलाशने का फैसला किया। 
 
वांगा ने कहा- बॉबी की एंट्री फिल्म में काफी देर में होती है। फिल्म के पहले हॉफ में हमने रणबीर कपूर को स्टैब्लिश किया। और उसका पिता के लिए एक्ट्रीम वाला प्यार दिखाया। ऐसे में बॉबी के किरदार को बोल्ड और रिफ्रेशनिंग चाहते थे। जिस वजह से सोचा कि क्यों ना इसे गूंगा और बहरा दिखाया जाए। क्लाइमेक्स में विलेन जो गूंगा और बहरा है उसकी फाइट हीरो से दिखाना मुझे काफी बेहतरीन लगा।