गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput, Heath Ledger and Irrfan Khans identical car sequence from their last films goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (16:44 IST)

सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान और हीथ लेजर की आखिरी फिल्म का यह संयोग देख यूजर्स हैरान!

सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर अब उनकी आखिरी फिल्म ‘छिछोरो’ का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार के बाहर सिर निकाले नजर आ रहे हैं। इत्तेफाक से सुशांत की फिल्म का यह सीन फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े दिवंगत स्टार्स की आखिरी फिल्म की तरह है।

ट्विटर यूजर्स तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर रहे हैं। इसमें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘छिछोरो’, इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ऑस्ट्रेलियन एक्टर हीथ लेजर की आखिरी फिल्म ‘द डार्क नाइट’ की कार का सीन है। इन तस्वीरों में तीनों एक्टर कार के बाहर अपना सिर निकाले हुए हैं।










गौरतलब है कि 22 जनवरी, 2008 को हीथ लेजर का ड्रग के ओवरडोज से निधन हो गया था। वहीं, इरफान खान ने इसी साल 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली और अब सुशांत सिंह राजपूत ने सुइसाइड कर लिया।
 

बताते चलें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर सुइसाइड कर लिया। कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत का पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट में बताया गया है कि दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है। उनका दम फांसी पर लटकने की वजह से घुटा है। सुशांत के सुसाइड करने का कोई स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें
पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, अंतिम विदाई देने पहुंचे कई सितारे