• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone react sushant singh rajput suicide share emotional post
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (15:41 IST)

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर सनी लियोनी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर सनी लियोनी ने लिखा इमोशनल पोस्ट - sunny leone react sushant singh rajput suicide share emotional post
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति और खेल जगत से जुड़े लोग भी ‍उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की है।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी सुशांत की मौत पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोशनल पोस्ट लिखा है। सनी लियोनी ने लिखा, 'आज इस समाचार को सुनकर बहुत दुखी हूं। अत्यधिक दुख की वजह से समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखूं क्या नहीं। अब भी इसे समझने की कोशिश कर रहीं हूं कि ऐसा क्यों किया।'
 
सनी आगे लिखती हैं कि 'मैंने बहुत से लोगों को दूसरे लोगों को डिप्रेशन के लिए एडवाइस देते हुए देखा है और पॉजिटिव रहने की बात करते हैं, लेकिन कई बार मुस्कराना बहुत मुश्किल तो हंसना अंसभव लगता है। इतना ही नहीं खुशी को भी महसूस करना मुश्किल सा लगता है। अच्छी चीजें ढूंढना बहुत मुश्किल होता है।'
 
हम सब इस तरह की भावनाओं से गुजरते हैं। लेकिन कुछ लोग इसे छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं और कुछ ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसी हालत में उन लोगों को 'स्टे पॉजिटिव' कहना बहुत असंवेदनशील होगा जिन्हें प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है या फिर जिन्हें परिजनों और दोस्तों की जरूरत है। 
 
सुशांत के निधन से दुखी सनी लियोनी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत कि इस दुनिया में आपके लिए आखिरी विकल्प अपनी जिंदगी को खत्म करना ही बचा था। लेकिन मुझे लगता है कि सुशांत अपनी खुशी हासिल कर ही लेंगे लेकिन आप पीछे छोड़ गए हैं वह हमेशा आपके जाने से दुखी रहेंगे। जो आपको अब कभी नहीं देख पाएंगे। भगवान आपके परिवार को ताकत दे।'
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज