शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. super dancer chapter 4 sangeeta bijlani and jackie shroff to be seen as special guests
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (17:54 IST)

'सुपर डांसर चैप्टर 4' : स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी, पेश की जाएंगी 75 डांस स्टाइल्स

'सुपर डांसर चैप्टर 4' : स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी, पेश की जाएंगी 75 डांस स्टाइल्स - super dancer chapter 4 sangeeta bijlani and jackie shroff to be seen as special guests
14 अगस्त की शाम बेहद भव्य होने जा रही है क्योंकि सोनी टीवी का सुपर डांसर - चैप्टर 4 अपने दर्शकों के लिए अपनी तरह का एक यादगार अनुभव लेकर आ रहा है। रियलिटी शोज़ के इतिहास में पहली बार और संभवतः पूरी दुनिया में ऐसा पहली बार होगा, जब एक ही एपिसोड में विश्व भर के 75 अलग-अलग डांस फॉर्म्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। 

 
कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से लेकर ग्रुप एक्ट्स और ऐसी बहुत-सी खूबियों के साथ यह शनिवार बेहद यादगार होगा। इस दौरान, अपनी मौजूदगी के साथ मनोरंजन का मजा बढ़ाने आ रहे हैं दो बहुत खास मेहमान - संगीता बिजलानी और जैकी श्रॉफ।
 
जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी, दोनों ने ही सुपर डांसर - चैप्टर 4 के सेट पर शानदार वक्त गुजारा और 'गजर ने किया है इशारा' और 'गली गली में फिरता है' जैसे चार्टबस्टर गानों के साथ मंच पर वही पुराना जोश जगाया।
 
इस दौरान जैकी श्रॉफ कंटेस्टेंट पृथ्वीराज को बाइक की सवारी कराएंगे, कंटेस्टेंट ईशा के लिए सेट पर अपने फार्म में उगाई गई ऑर्गेनिक भिंडी पकाएंगे और सभी कंटेस्टेंट्स को साष्टांग प्रणाम भी करेंगे। ये सारी खूबियां इस एपिसोड को अब तक का सबसे यादगार एपिसोड बना देंगी।
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी : गुस्से से आगबबूला हुईं अक्षरा सिंह, बोलीं- बीच से फाड़ देंगे सबको...