• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, One Night Stand, Hindi Film
Written By

वन नाइट स्टैंड को गलत नहीं मानतीं सनी लियोन

सनी लियोन
जल्दी ही सनी लियोन की फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' रिलीज होने जा रही है जिसमें उनके अपोजिट तनुज वीरवानी हैं। सनी से जब वन नाइट स्टैंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे वन नाइट स्टैंड को गलत नहीं मानतीं। सनी के मुताबिक यदि दो व्यक्ति वन नाइट स्टैंड के लिए सहमत हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
क्या सनी ने किया है वन नाइट स्टैंड... अगले पेज पर 
 
 

सनी लियोन का कहना है कि यदि कोई कहता है कि उसने वन नाइट स्टैंड नहीं किया है तो वह झूठ बोल रहा है। सनी भी वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं, लेकिन अब उन्हें डेनियल वेबर के रूप में अच्छा पति मिल गया है इसलिए वन नाइट स्टैंड में उनकी कोई रूचि नहीं है।
ये भी पढ़ें
फिर नजर आएगी अक्षय-सोनाक्षी की जोड़ी