शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol will not make 4th film of Yamla Pagla Deewana Series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (12:15 IST)

सनी देओल नहीं बनाएंगे यमला पगला दीवाना का चौथा भाग!

सनी देओल नहीं बनाएंगे यमला पगला दीवाना का चौथा भाग! - Sunny Deol will not make 4th film of Yamla Pagla Deewana Series
2011 में समीर कर्णिक ने धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर यमला पगला दीवाना नामक फिल्म बनाई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। यह नाम धर्मेन्द्र पर फिल्माए गए एक हिट गाने का मुखड़ा है। 
 
यह गाना जहां भी धर्मेन्द्र जाते हैं उनके एंट्री के पहले बजाया जाता है। जिस तरह राजेश खन्ना जहां जाते थे वहां उनके आते ही 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' सुनने को मिलता था। 
 
बहरहाल, यमला पगला दीवाना की सफलता से उत्साहित होकर इसका दूसरा भाग दो साल बाद बनाया गया, लेकिन इस बार असफलता हाथ लगी। 
 
सनी देओल को लगा कि फिल्म खराब बनी थी इसलिए फ्लॉप रही, लेकिन दर्शकों में देओल्स को साथ देखने का उत्साह अभी बाकी है। 
 
2018 में उन्होंने इस सीरिज की तीसरी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' बनाई। यह सीरिज की सबसे बुरी फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पानी भी नहीं मांगा। 
 
खबर है कि सनी के पास एक निर्माता यह ऑफर लेकर गया कि तीनों देओल्स राजी हों तो वह यमला पगला दीवाना का चौथा भाग प्रोड्यूस करने के लिए तैयार है। 
 
सूत्रों का कहना है कि सनी ने यह ऑफर ठुकरा दिया। सनी का मानना है कि वे बढ़िया स्क्रिप्ट होने पर ही तीनों देओल्स को लेकर फिल्म बनाएंगे और यह एक नई फिल्म होगी। इसका 'यमला पगला दीवाना' सीरिज से कोई लेना-देना नहीं होगा। 
 
यह फैसला सही भी है क्योंकि यमला पगला दीवाना का जादू अब खत्म हो चुका है। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड स्टार्स एक फिल्म करने की लेते हैं कितनी फीस?