हेरा फेरी 3 से बाहर हुए बाबूराव, परेश रावल में बीच में छोड़ी फिल्म
प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की दोनों फिल्में सुपरहिट रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया। फैंस 'हेरा फेरी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इसी बीच 'हेरा फेरी 3' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस को शॉक लग सकता है। बताया जा रहा है कि बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म बीच में ही छोड़ दी है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने की है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग से हाथ पीछे खींच लिए हैं। परेश रावल अब अपने फेमस किरदार बाबूराव के साथ दर्शकों का मनोरंजन नहीं करते दिखाई देंगे। परेश रावल के फिल्म से बाहर होने का कारण मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज बताया जा रहा है। परेश रावल ने कहा, 'हां, ये सच है। मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा।'
बता दें कि पहले अक्षय कुमार भी 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं थे। कहा जा रहा था कि अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन फिल्म में नजर आएंगे। इसके बाद फैंस काफी निराश थे। हालांकि बाद में परेश रावल ने कहा था कि अक्षय 'हेरा फेरी' की आत्मा हैं और उनके बिना ये फिल्म नहीं बनेगी।
वहीं अब खुद परेश रावल इस फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए हैं। हालांकि इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना है कि परेश रावल वापस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।