सनी देओल ने सभी हीरो को दी चुनौती
'घायल वंस अगेन' के बाद सनी देओल का आत्मविश्वास बढ़ गया है। अब वे ज्यादा से ज्यादा फिल्म करना चाहते हैं। जहां दूसरे सितारे एक-दूसरे के साथ काम करते हैं वहीं सनी देओल सोलो हीरो के रूप में ही काम कर रहे हैं। सनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे तो बॉलीवुड में किसी भी हीरो के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन दूसरे हीरो उनके साथ फिल्म करने से बचते हैं। सनी ने अन्य हीरो को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे उनके साथ काम करें।
बॉबी देओल के कमबैक के बारे में क्या बोले सनी... अगले पेज पर
सनी के छोटे भाई बॉबी लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। सनी चाहते हैं कि बॉबी कमबैक करें। सनी का कहना है कि यदि बॉबी फिल्मों से ज्यादा दिनों तक दूर रहेंगे तो आत्मविश्वास खो बैठेंगे। उन्हें फिल्म करना चाहिए। खबर है कि बॉबी को लेकर सनी ने एक फिल्म भी प्लान कर ली है जिसे वे जल्दी शुरू करेंगे।
इन चार फिल्मों पर काम करेंगे सनी देओल... अगले पेज पर
सनी पहले अपने अटके हुए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे। 'घायल वंस अगेन' के कारण 'भैय्याजी सुपरहिट' की शूटिंग रूक गई थी। सनी मार्च से इस फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे। इसमें उनके साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल हैं।
सनी उन रूकावटों पर भी काम करेंगे जिनके कारण 'मोहल्ला अस्सी' रूक गई है। सनी एक बार फिर चर्चाओं में है और इसका लाभ 'मोहल्ला अस्सी' को मिल सकता है। शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माताओं के विवाद के कारण फिल्म अटक गई है। सनी मामले को सुलझाएंगे ताकि यह फिल्म तुरंत रिलीज हो। 'भैय्याजी सुपरहिट' भी इसी वर्ष रिलीज हो सकती है।
अपने बेटे करण को भी लांच करने की योजना सनी ने बना ली है। स्क्रिप्ट लगभग तय है और दिवाली के बाद वे करण को लेकर फिल्म शुरू करेंगे।
बॉबी देओल के करियर को भी सनी संवारना चाहते हैं। उनके लिए भी उन्होंने योजना बना ली है। ये चार फिल्में सनी की प्राथमिकता हैं। 'घायल वंस अगेन' के बाद उनके दरवाजे पर निर्माता दस्तक देने लगे हैं। दमदार ऑफर मिलता है तो सनी राजी हो जाएंगे।